धर्म संसद को कथावाचकों पर नियंत्रण रखना होगा, संस्कृत महानायक आज़ाद
भारतीय संस्कृति और देवभाषा संस्कृत के प्रति समर्पित संस्कृत महानायक आज़ाद कुछ कथावाचकों पर बेहद नाराज़ चल रहे हैं। आज़ाद ने कहा कि आजकल कुछ कथावाचक भी संत कहलाने लग गए है और व्यास पीठ का दुरुपयोग कर हिंदू भक्तों की भावनाओं को आहत कर रहे है | ये सनातन धर्म के लिए ठीक नहीं है। कथावाचक सन्त का खोल पहन कर व्यास पीठ पर फ़िल्मों के गाने गा कर दूसरे धर्मों की अनावश्यक प्रशंसा एवं तुलना कर सनातन संस्कृति और धर्म को शब्दो के जाल से उलझा कर समाज को भ्रमित कर रहे है । संतों का जीवन आदर्